पीएम मोदी की पहल को बॉलीवुड सेलेब्स का समर्थन, कई मुद्दों पर अलग मत रखने वाली शबाना भी साथ

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार रात राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में लोगों से एक दिन के जनता कर्फ्यू की अपील की। इसे आम पब्लिक के साथ बॉलीवुड सेलेब्स का भी खूब समर्थन मिल रहा है। कई सेलिब्रिटीज ने लोगों ने पीएम के इस इनिशिएटिव को सफल बनाने की गुजारिश की है। यहां तक कि कई मुद्दों पर पीएम से अलग मत रखने वाली शबाना आजमी भी इस पहल में उनके साथ दिखाई दे रही हैं। 


सेलेब्स ने ऐसे समर्थन दिया


महानायक अमिताभ बच्चन ने लिखा है, "मैं 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू का समर्थन करता हूं। मैं उन देशवासियों की सराहना करता हूं, जो इस तरह की विषम परिस्थितियों में भी आवश्यक सेवाओं को चालू रखने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं। एक रहें, सुरक्षित रहें, एहतियात में रहें।"









Amitabh Bachchan
 

@SrBachchan



 




 

T 3475 - I support .. 22 March .. 7 am to 9 pm .. I applaud all fellow countrymen who work tirelessly to keep the essential services operational in such extenuating circumstances ..
BE ONE, BE SAFE, BE IN PRECAUTION !🙏🙏🙏







 


5,459 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं


 






 



 




अजय देवगन का ट्वीट है, "देशवासियों को नमस्कार। कुछ पल पहले पीएम साब, मोदीजी ने हम सभी से COVID-19 के विरोध में संकल्प और संयम दिखाने का अनुरोध किया है। कृपया 22 मार्च को घर पर रहकर जनता कर्फ्यू का पालन करें। सुरक्षित रहें।"









Ajay Devgn
 

@ajaydevgn



 




 

Fellow Indians, Namaskar 🙏 A short while ago, Our PM Saab, Modiji, requested all of us to show resolve & restraint in the face of COVID-19. Please also adhere to the Janta Curfew on 22nd March by staying home. Stay Safe 🙏@PMOIndia @narendramodi







 


13 हज़ार लोग इस बारे में बात कर रहे हैं


 






 



 




अक्षय कुमार ने पीएम मोदी की पहल का स्वागत करते हुए लिखा है, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शानदार पहल। आइए इस रविवार 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक सभी जनता कर्फ्यू में शामिल होकर दुनिया को दिखा देते हैं कि हम इस सोशल डिस्टेंसिंग में एक-दूसरे के साथ हैं।"









Akshay Kumar
 

@akshaykumar



 




 

An excellent initiative by PM @narendramodi ji...this Sunday, March 22 from 7 am to 9 pm let’s all join in the and show the world we are together in this.







 


16.7 हज़ार लोग इस बारे में बात कर रहे हैं


 






 



 




अनुपम खेर ने इस पहल के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, "कठिन समय में समझदार आदमी रास्ता खोजता है और कायर बहाना। बहुत-बहुत धन्यवाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी! आपके निर्णात्मक विचारों और फैसलों के लिए। ऐसी आपदा के समय में न केवल देश को, बल्कि पूरे विश्व को आप जैसे नेता की सख्त जरूरत है। हम सब मिलकर अपना कर्तव्य निभाएंगे।"









Anupam Kher
 

@AnupamPKher



 




 

“कठिन समय में समझदार आदमी रास्ता खोजता है और कायर बहाना।”
बहुत बहुत धन्यवाद प्रधानमंत्री @narendramodi जी! आपके निर्णात्मक विचारो और फ़ैसलों के लिए। ऐसी आपदा के समय में ना केवल देश को बल्कि पूरे विश्व को आप जैसे नेता की सख़्त ज़रूरत है। हम सब मिलकर अपना कर्तव्य निभाएँगे।🙏🇮🇳







 


6,859 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं


 






 



 




शबाना आजमी ने पीएम की उस अपील का स्वागत किया है, जिसमें उन्होंने कर्फ्यू के बीच एक-दूसरे के लिए पांच मिनट तक ताली, थाली या घंटी बजाने को कहा है। दरअसल, पीएम की इस अपील को राहुल शर्मा नाम के एक ट्विटर यूजर ने बकवास बताया था। इस पर शबाना ने जवाब देते हुए लिखा, "यह बकवास नहीं है। यह भारतीयों को एक जुट कर यह महसूस कराने का मास्टर स्ट्रोक है कि हम सब साथ हैं।"









Azmi Shabana
 

@AzmiShabana



 




 

Its not nonsense . Its a master stroke to unite all Indians to feel we are in this together . https://twitter.com/Biorahul/status/1240652051886923776 






Rahul Sharma@Biorahul




@Biorahul को जवाब दिया जा रहा है



At 5 PM on Sunday, everyone needs to come out and thank the people who are working for us by clapping, or banging a plate. Siren will also be there. Kya nonsense hai










 


3,341 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं


 






 



 




यह है पीएम की अपील


प्रधानमंत्री ने रविवार यानी 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू लगाने की अपील की है। यह जनता के लिए, जनता द्वारा खुद पर लगाया गया कर्फ्यू होगा। उन्होंने कहा कि इस 14 घंटे के दौरान कोई भी व्यक्ति अपने घर से बाहर न निकले। शाम 5 बजे अपने-अपने घरों में से ही ताली बजाकर, थाली बजाकर, घंटी बजाकर एक-दूसरे का आभार जताएं और इस वायरस से लड़ने के लिए एकजुटता दिखाएं। 


रितेश देश्मुख, अनुष्का शर्मा, बानी जे, प्रकाश राज और मोहन लाल समेत कई अन्य सेलेब्स ने भी पीएम् की पहल के समर्थन में ट्वीट किए हैं।