निर्भया केस के चारों दोषियों को शुक्रवार सुबह फांसी दे दी गई। इस फैसले को लेकर ऋषि कपूर, प्रीति जिंटा, सुष्मिता सेन और तापसी पन्नू समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी प्रतिक्रिया दी। ऋषि कपूर ने सजा को जैसी करनी, वैसी भरनी बताया। तो सुष्मिता ने निर्भया की मां के धैर्य की तारीफ की। तापसी ने लिखा, आखिरकार ये हो गया। वहीं प्रीति ने लिखा कि अगर न्याय जल्दी हो जाता तो महिलाओं के खिलाफ कई अपराधों को रोका जा सकता था।
वेटरन एक्टर ऋषि कपूर ने लिखा, ''निर्भया जस्टिस 'जैसी करनी वैसी भरनी'। ये केवल भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक उदाहरण है, बलात्कार की सजा मौत से दी जाएगी। आपको नारीत्व का सम्मान करना ही होगा। उन लोगों पर शर्म आती है, जिन्होंने फांसी देने में देरी की। जय हिंद''
Nirbhaya Justice. “Jaisi karni waisi bharni” Let this set an example not only in India but world over. Punishment for rape is by death. You have to respect womanhood. Shame on the people who delayed the execution. Jai Hind!
प्रीति ने किए दो ट्वीट
निर्भया फैसले के बाद प्रीति जिंटा ने दो ट्वीट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी। पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'आखिरकार #निर्भया केस अपने अंत तक पहुंचा। काश, यह और तेजी से हुआ होता, लेकिन मैं खुश हूं कि ये खत्म हुआ। आखिरकार उसे और उसके माता-पिता को शांति मिली। #RIPज्योति#RIPनिर्भया#न्याय में देरी#काफी लंभा वक्त लगा।'
वहीं दूसरे ट्वीट में प्रीति ने लिखा, 'अगर निर्भया के बलात्कारियों को 2012 में ही फांसी दे दी गई होती तो न्याय व्यवस्था द्वारा महिलाओं के खिलाफ होने वाले कई अपराधों को रोका जा सकता था। जांच के दौरान कानून के डर को ही ताक पर रख दिया गया। सावधानी हमेशा से इलाज से बेहतर होती है। अब भारत सरकार की जिम्मेदारी है कि वो न्यायिक सुधारों के लिए कदम उठाए।RIPनिर्भया'
Finally the #Nirbhayacase comes to an end. I wish it would have been faster but I’m happy it’s over. Finally she & her parents are in peace. #RIPJyoti #RIPNirbhaya #Justicedelayed #TookTooLong
If #Nirbhaya rapists were hung in 2012 the judicial system would have stopped so much crime against women. Fear of the law would have kept the lawless in check. Prevention is always better than cure. It’s time the Indian govt. takes steps for judicial reforms. #RIPNirbhaya
सुष्मिता ने निर्भया को दुर्गा बताया
एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने अपने ट्वीट में लिखा, 'एक मां आशादेवी की दृढ़ता जो हाथ जोड़ सबकुछ देखती रही। आखिरकार कुछ न्याय मिला। #निर्भया दुग्गा दुग्गा'
तापसी बोलीं- आज उनको थोड़ अच्छी नींद आएगी
तापसी पन्नू ने लिखा, 'आखिरकार, ये हो गया। मुझे उम्मीद है कि कई सालों बाद निर्भया के माता-पिता आज थोड़ी चैन की नींद सो सकते हैं। ये उनके लिए लंबी बहुत लंबी लड़ाई रही। आशा देवी।'