कोरोनावायरस से निपटने के लिए केंद्र सरकार के कामों को रजनीकांत ने सराहा, बोले- लोग भी मदद करें

सुपरस्टार रजनीकांत ने कोरोनावायरस से निपटने के लिए केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे काम की सराहना की है। गुरुवार को रजनी ने इस मामले में एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने इच्छा जाहिर की है कि और भी लोगों को वायरस के फैलाव को रोकने में अथॉरिटीज की मदद करनी चाहिए।







 


8,272 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं


 






 



 




रजनी ने अपने ट्वीट में लिखा है, "कोरोनावायरस के प्रकोप से लड़ने के लिए सरकार सराहनीय काम कर रही है। मैं स्ट्रॉन्गली फील करता हूं कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को अथॉरिटीज के साथ हाथ मिलाकर यह सुनिश्चित करना करना चाहिए कि वायरस और न फैले।" रजनी ने अपने ट्वीट में यह हाईलाइट किया है कि इस कठिन दौर में लोगों की आजीविका प्रभावित हो रही है। उन्होंने राज्य (तमिलनाडु) सरकार से ऐसे लोगों को वित्तीय राहत देने की अपील भी की है। 


वर्क फ्रंट की बात करें तो आखिरी बार 'दरबार' में नजर आए रजनी इन दिनों तमिल फिल्म 'अन्नाट्ठे' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसे 'वीरम' और 'विश्वासम' फेम शिवा निर्देशित कर रहे हैं।